मिल गया कोरोना से बचने का उपाय,लोगों से की अपील

*कोरोना कंट्रोल रूम पर आज तक 676 शिकायतें प्राप्त 505 का किया निराकरण* 


 *जिले में अब तक 6438 यात्रियों की स्‍क्रीनिंग कर सभी यात्रियों को किया गया क्‍वारन्‍टाईन* 


मन्दसौर 2 अप्रैल 20/ जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। आज दिनांक तक कंट्रोल रूम पर कुल 676 शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों में से 505 शिकायतों का निराकरण किया। 397 शिकायतों पर एमएमयूटी टीम को मौके पर भेजा गया एवं टीम ने मौके पर पहुंचकर शिकायत का निवारण किया। कुछ फोन कॉल्स पर डॉक्टरों के द्वारा सीधे संबंधित व्यक्ति से चर्चा की गई एवं फोन कॉल्स पर ही उनका समाधान कर दिया गया। शेष फोन कॉल्स की शिकायतें सामान्य श्रेणी की थी, जिनका सीधा फोन पर ही समाधान कर दिया गया। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।


कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के तहत जिले में 26 दल गठित किया गया था, जिनके द्वारा सभी ग्राम में भ्रमण कर लिया गया है।
जिले में अब तक 6438 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से 6438 यात्रियों को कोरोन्‍टाईन 14 दिनों के लिये किया गया है, जिसमें से 61 यात्रियों का कोरोन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 29 सेम्‍पल लिये गये थे जिसमें 15 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है जो कि नेगिटिव पाये गये है। 14 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष है। 


 *कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु कौन-कौन से सुरक्षा उपायो को बढावा दिया जाना है।* 


1 बार-बार हाथ धोना :- इसमें नियमित रूप से बार-बार अपने हाथौ को 70 प्रतिशत एल्‍कोहल आधारित सेनेटाईजर अथवा साबुन एवं साफ पानी से 40 सेकेण्‍ड तक धौए । 
2 सामान्‍य दूरी बनाना – एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखे। भीड-भाड वाली जगहों में जाने से बचे। 
3 ऑख, नाक एवं मूह को ना छुयें – क्‍यों कि सक्रमित हाथ द्वारा ऑख, नाक एवं मॅूह के माध्‍यम से वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है। 
4 अच्‍छी श्‍वसन आदतो को अपनाना – खासते और छिकते समय अपने मॅूह एवं नाक को रूमाल या टिश्‍यू से ढकना, टिश्‍यू का तत्‍काल ढक्‍कनदार डस्‍टबीन में निपटारा करना। 
5 आवश्‍यक रूप से घर पर ही रहे व सोशीयल डिस्‍टेन्‍सींग का पालन करे।