सुवासरा नगर में जरूरतमन्द लोगो को भोजन के पैकेट वितरीत
*मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले के सुवासरा नगर मे सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा 26 मार्च से प्रतिदीन चल रहे लॉक डाउन के अन्तर्गत जरूरतमंद लोगों को 300 से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरण किये जा रहे है इसी के अन्तगर्त आज दिनांक 8 अप्रेल को दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु के आदेश के अनुसार सुवासरा में आज आपदा प्रबधन समिति श्याम मित्र मंडल को 300 पैकेट खाने की राशि का सहयोग प्रदान किया गया सुवासरा नगर में प्रत्येक वार्ड मे सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा भोजन के पैकेट जरुरतमंद लोगो तक पहूचाये जा रहे है ,पोरवाल महिला मंडल द्वारा आज भंडारे में भी अपना समयदान दिया*