कोरोना हारेगा – मंदसौर जितेगा, संदेश का लेखन कार्य स्वास्थ्य विभाग ने किया*
*कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इस दिशा में पूर्ण सक्रिय के स्वास्थ्य विभाग*
मंदसौर 6 अप्रैल 20/ कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहो पर जागरूकता एवं कोरोना वायरस के बचाव हेतु संदेश का लेखन कार्य करवाया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले जिसके उददेश्य से नेहरू बस स्टेण्ड मंदसौर तथा गांधी चौराहा मंदसौर में जन सामान्य को संदेश के माध्यम से बचाव के तरिके के चरण बताये गये है, जिसमें बताया गया है कि पूर्ण लाकडाउन का पालन करें, मॉस्क पहने, साबुन एवं साफ पानी से हाथ धोए, सेनेटाईजर का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखे।
संदेश में डॉ सुरेश सोलंकी, डॉ अनील कुमार नकूम, डॉ सिद्धार्थ पाटीदार, डॉ एम.एल. कश्यप , जिला मीडिया अधिकारी, श्री राकेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं पुलिस विभाग से हेड कास्टेबल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदेश दिया गया। इसी प्रकार से हम निरंतर गतिविधियॉ एवं पालन करते है तो निश्चित रूप से हम कोरोना वायरस को हराने में सफलता मिलेगी तथा मंदसौर अवश्य रूप से जितेगा।