जिले में फूड प्रोसेसिंग एवं पैकिंग मटेरियल उद्योग कोरोना की आवश्यक सावधानियों का पालन करें

जिले में स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकिंग मैटेरियल उद्योग कोरोना की आवश्यक सावधानियों का पालन करे


 कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में मंदसौर जिले के उद्योग संघ के प्रतिनिधियों एवं उद्योग संचालको के साथ कोरोना कंट्रोल रूम में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि जिले में स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकिंग मैटेरियल आदि के लिए जिले में 29 इकाइयों को अनुमति जारी की गई है। सभी उद्योग संघ एवं उद्योगपतियों को निर्देशित किया गया कि वह कोरोनावायरस से संबंधित सभी सावधानियों का पालन करते हुए अपनी इकाइयां चलाएं एवं मजदूरों को यूनिट परिसर में ही रुकने की व्यवस्था भी करें।