*कोरोना कंट्रोल रूम पर आज 75 शिकायतें प्राप्त 70 का किया निराकरण*
*196 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर 156 यात्रियों को किया गया क्वारन्टाईन*
मन्दसौर 29 मार्च 20/ जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन करुणा से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। आज कंट्रोल रूम पर कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों में 52 शिकायतों के लिए मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया एवं मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर शिकायतों का निराकरण किया। 6 फोन कॉल्स पर डॉक्टरों की द्वारा बात की गई। शेष फोन कॉल पर डॉक्टरों ने बात करी। उनकी समस्या का समाधान कर दिया। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर पहुच कर लौगो को दी जा रही है। हिदायत घर से बाहर ना निकले जिले में कुल 196 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। जिनमें से 156 यात्रियों को क्वारन्टाईन किया गया है। क्वारेन्टाईन किये गये यात्रियों में से 40 यात्रियों का क्वारेन्टाईन पुरा हो चुका है, जिनके स्वास्थ्य की जॉच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के.मिश्रा ने बताया कि जिले में जो निर्देश समय-समय पर दिय जा रहे उनका पालन करें । अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस कोविड-19 खत्म किया जा सकता है। इसका कडाई से पालन करें । एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में 1 मीटर की दूरी बनाकर रखे। मास्क पहने एवं एल्कोहल आधारित सेनेटाईजर अथवा साबून एवं साफ पानी से हाथ धोए। यदि आपको खांसी एवं बुखार हो तो किसी के सम्पर्क ना आवे। सोसल मिडियॉ पर चलने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देवे, किसी भी प्रकार की सलाह एवं परामर्श की आवश्यकता है तो टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क कर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।