मन्दसौर-कोरोनावायरस को लेकर जहां पूरी दुनिया में लोग दहशत में है वहीं से निपटने के लिए दुनिया भर में प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में अब चैरिटी भी आगे आने लगी है, बड़ी-बड़ी संस्थाओं और व्यक्तियों ने जहां सरकार को सहयोग की घोषणा की है वहीं अब मंदिर संस्थान सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रहे हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी कस्बे का साईंमंदिर, साईं सेवा समिति ने भी रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से कलेक्टर मनोज पुष्प को एक लाख एक हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है। साईं सेवा समिति के सदस्यों ने ये चेक कलेक्टर मनोज पुष्प को भेंट किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी सहित साईं सेवा समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस कार्य में साईं सेवा समिति के पदाधिकारियों के अलावा पिपलिया मंडी के जागरूक समाजसेवी राजेश पटवा का सहयोग भी सराहनीय रहा जिन्होंने साईं सेवा समिति के माध्यम से प्रशासन को सहयोग करवाया।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव और प्रशासक डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा ने सभी समाजसेवियों से अपील की है कि वह भी कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए अपना योगदान दें।
डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा में रेड क्रॉस सोसाइटी का एक खाता नंबर भी सोशल मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट किया है ताकि कोई सीधे उस खाते में दानराशि जमा कर सके।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव और डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा की अपील आप भी पढ़िए और इसे अमल में लाने का प्रयास करें।
*नमस्ते* 🙏🏻
*मेरा सभी समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों से अनुरोध है की आगे आये और देश व समाज को इस महामारी से बचने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करे । आपके द्वारा दिया गया दान की समाज को वर्तमान समय मे सबसे अधिक उपयोगी सिद्ध होगा ।*
*यही सही वक्त है , अभी भी स्तिथि हमारे नियंत्रण है हम इसे बेहतर बना सकते है ।*
*यदि एक बार कम्युनिटी स्प्रेड ( 3rd phase ) शुरू हो गया तो शायद हमें कुछ करने का मौका ही ना मिले ।*
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , मुख्य शाखा मन्दसौर
खाता धारक - भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी मन्दसौर
खाता क्रमांक - 33076899651
IFSC code - SBIN0000422
संदीप शिवा
सचिव ( डिप्टी कलेक्टर )
रेडक्रोस सोसाइटी मन्दसौर
9111911193