*कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने आम लोगों की मदद के लिए दिए 1 लाख 95 हजार रुपये*
मंदसौर 31 मार्च 20/ कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बंध में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, मुख्यमंत्री सहायता कोष व जिला आपदा राहत कोष में आम व्यक्ति के द्वारा मदद की जा रही है। इसके अंतर्गत आज कलेक्टर श्री मनोज पुष्प को श्री धीरेंद्र त्रिवेदी, एडवोकेट एवं तलाई वाले बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा 51 हजार की राहत राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के अंतर्गत दी गई एवं 51 हजार की राशि रेड क्रॉस सोसाइटी मन्दसौर को प्रदान की गई। श्री महेंद्रसिंह शक्तावत फतेहगढ़, क्यामपुर द्वारा कोरोना महामारी में सहयोग हेतु भारतीय रेडक्रोस सोसायटी मंदसौर, को 51 हजार रुपये का चेक दिया गया। पंडित दुर्गा शंकर जोशी एवं पंडित उमेश जोशी द्वारा 21 हजार की राहत राशि रेड क्रॉस सोसाइटी मन्दसौर को प्रदान की गई। रिछाबच्चा के ग्रामीणों के द्वारा 21 हजार की राहत राशि चंदा के रूप में इकट्ठा करके रेडक्रास सोसायटी मन्दसौर प्रदान की। वही रिछा बच्चा के रहने वाले श्री समरथ पाटीदार द्वारा एक अन्न कोष को भी तैयार किया गया है। जहां से आटा, तेल, दाल एवं अन्य प्रकार की सामग्री राहत के रूप में लोगों को प्रदान की जा रही है। इनके पास अभी तक चार क्विंटल गेहूं भी एकत्रित हो चुका है। आपको भी इस तरह से किस प्रकार की राहत राशि प्रदान करनी है तो आप भारतीय रेडक्रास सोसायटी भारतीय स्टेट बैंक, मंदसौर मुख्य शाखा, खाता कमांक 33076899651, IFSC-SBIN 0000422 में कर सकते है।
इस दौरान कलेक्टर श्री पुष्प एवं विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया मौजूद थे।