सेंट थॉमस विद्यालय ने 12वीं के छात्रों को दी विदाई।

" सेन्ट थाॅमस विधालय के 12 वी कक्षा के विधार्थियो का प्नार्थनामय विदाई समारोह सम्पन्न ".                  सेन्ट थाॅमस विधालय के कक्षा 12 वी के विधार्थियो का विदाई समारोह प्नाचार्या सिस्टर जोन्सी के मार्ग दर्शन में दो भाग मे सम्पन्न हुआ | प्नथम भाग में प्नात: कालीन सभा में विधालयीन बैण्ड के साथ 12 वी विधार्थियो का सम्मानपुर्वक आगमन के पश्चात अध्यापिकाओ ने तिलक लगाकर स्वागत किया | तत्पश्चात संस्था मैनेजर फादर कैनेडी थाॅमस ,प्नाचार्या सिस्टर जोन्सी ,उपप्नाचार्या सिस्टर जान्सी मारिया,वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती डोरिस मैथ्यु ,शिक्षक श्री देवसिया एवं श्री जोसफ  आदि द्वारा द्वीप प्नज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात करी | सिस्टर जान्सी मारिया व शिक्षक डाॅन द्वारा विधार्थियो के उज्जवल भविष्य हेतु प्नार्थना की गई |ज्योतिमयी भविष्य के भाव से परिपूर्ण विधालय परिवार द्वारा विधार्थियो को ज्योतिरूपी केण्डल भी सौपी गई | इस अवसर पर फादर कैनेडी थाॅमस ने विधार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने भविष्य को नया रूप देने के लिए आपको जीवन में बहुत सारी कठिन चुनौतियों का सामना करना पडेगा , तो आप सभी मजबुत आत्मविश्वास के साथ आगे बढते जाना | यह आपका विश्वास,साहस ,धैर्य और कठिन परिश्रम ही है ,जो आप सभी को भविष्य में आगे की ओर ले जाएगें ,और आपको उज्जवल भविष्य प्नदान करेंगे | प्नाचार्या सिस्टर जोन्सी ने विधार्थियो को आशीष वचन देते हुए कहा कि खुद में विश्वास रखकर अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढते जाना |सफलता आपके रास्ते में होगी | विधालय परिवार द्वारा सांय काल विधार्थियो हेतु मनोरजंनात्मक खेल आदि का आयोजन रखा गया | संस्था की पी आर ओ डाॅ संगीता सिंह रावत ने बताया कि विधार्थियो ने भी अपने विधालय जीवन के अनुभव को भावपुर्ण रूप से व्यक्त किया | विधालय परिवार द्वारा विधार्थियो को मार्ग दर्शित करने वाली किताब व स्मृति चित्र भी प्नदान किए | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डोरिस मैथ्यु ने किया व धन्यवाद भाषण हेड बाॅय हर्षवर्धन सिह ने दिया |