राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश के जन्मदिन पर वस्त्र वितरण किए और दो बच्चों की रहने और खाने-पीने की की व्यवस्था

इंदौर-राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश के जन्मोत्सव पर दिवाकर मंच के राष्ट्रीय संरक्षक अशोक मेहता द्वारा निर्धन व्यक्तियों को कपड़े वितरित किया गये, साथ ही गांव के दो बालक एवं बालिका 10 एवं 12 वर्ष के आयु के जिनके माता-पिता का देहावसान हो चुका था वह काम पर जाकर अपना पेट पालते थे उनके रहने और खाने के लिए अहिंसा पर्वत पर  व्यवस्था की गई एवं गांव के ब्लॉक अध्यक्ष हुकमचंद आजंना द्वारा उनके शिक्षा की जिम्मेदारी ली गई।