*मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 6 जनवरी से होगा प्रारम्भ*
*छूटे हुए सभी बच्चों का होगा टीकाकरण*
मंदसौर 5 जनवरी 20/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अधीर कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया जिले में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में छूटे हुए 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष टीकाकरण सत्र 6 जनवरी से 16 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत मंदसौर ब्लॉक में 65 सत्र में 287 बच्चे एवं 62 गर्भवती माताओं मल्हारगढ़ में 43 सत्र 195 बच्चे एवं 12 गर्भवती माताओं गरोठ में 70 सत्र 120 बच्चे एवं 40 गर्भवती माता भानपुरा में 35 सत्र 86 बच्चे एवं 17 गर्भवती माताएं सीतामऊ में 33 सत्र 75 बच्चे एवं 5 गर्भवती माताओं का टीकाकरण होगा। इस प्रकार से कुल 246 सत्र लगाकर 763 बच्चों एवं 136 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। डॉ सुरेश सोलंकी जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया सभी वैक्सीन सेंटरों पर आवश्यकतानुसार टीके एवं सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। जिनके द्वारा सत्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी माताओं से अनुरोध है, कि आप अपने सभी 0 से 2 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं तथा गर्भवती माताओं को टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मां और बच्चे दोनों की मृत्यु दर में कमी आती है।