मन्दसौर की पत्रकारिता उच्च स्तर की रही है -कलेक्टर श्री मनोज पुष्प

*मंदसौर की पत्रकारिता उच्च स्तर की रही है- कलेक्टर* 


 *मंदसौर की पत्रकारिता सकारात्मक है - पुलिस अधीक्षक* 


 *दशपुर प्रेस क्लब ने किया कलेक्टर व एसपी का सम्मान* 


मंदसौर 13 जनवरी 20/ दशपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में तरणताल परिसर में मंदसौर की विभूतियों का गरिमामयी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके पश्चात दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री नेमीचंद राठौर एवं दशपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मंचासीन सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया ।


स्वागत उद्बोधन देते हुए दशपुर प्रेस क्लब सचिव श्री आशुतोष नवाल ने कहा कि तीन वर्ष पहले स्व.पं. श्री विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दशपुर प्रेस क्लब का गठन हुआ था, अचानक वह हमें छोड़कर चले गए। लम्बे समय से पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने के लिए कोई संगठन सक्रिय नहीं था। इसको देखते हुए दशपुर प्रेस क्लब का गठन हुआ था। पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए दशपुर प्रेस क्लब सक्रियता से कार्य कर रहा है।


कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर की पत्रकारिता उच्च स्तर की रही है। मुझे खुशी हुई है कि ध्वज अखबार ने आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाई है। श्री पुष्प ने कहा कि मंदसौर जिले में जो पुरातत्व की धरोहर है उसें हम सहेजेंगे और संवारेंगे । इसका प्रस्ताव बनाया है। गांधीसागर, धर्मराजेश्वर सर्किट का प्रस्ताव भेज रहे है। पशुपतिनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर एवं किले और उसके द्वार को सहेजने का प्रस्ताव भेजेंगे, क्योंकि किला और उसके शेष बचे पांच-छह द्वार छह 600 साल पुराने है, हमारी कोशिश रहेगी कि इन्हे हम सहेजने में सफल हो जाए। कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि आठ लेन गांधीसागर सर्किट में है, गांधीसागर मीड-वे में आ रहा है। इसलिए टूरिज्ट और रिसोर्ट बनाएंगे ताकि लोग यहां रूके और यहां ही ठहरे। शामगढ़,गरोठ, भानपुरा में संतरे और अमरूद की खेती होती है तथा हम प्रयास कर रहे है कि इसकी सुबह पैकेजिंग हो और शाम को यह मुम्बई तक पहुंच जाए। इन्हें इनका अच्छा दाम मिले। कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि शिवना शुध्दिकरण में सामाजिक जुड़ाव की आवश्यकता है। 165 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए हमने आगे भेजा है। पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी ने कहा कि मंदसौर की पत्रकारिता सकारात्मक है।


 *उत्कृष्ट कार्य के लिए इन विभूतियों का हुआ सम्मान* 


समारोह में उच्च शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बनाने के लिए श्री नरेन्द्र नाहटा कुलाधिपति मंदसौर विश्वविद्यालय, पत्रकारिता को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी, शहर में अतिवृष्टि के दौरान नपा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मो.हनीफ शेख नगर पालिका अध्यक्ष मंदसौर, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ.विजय शंकर मिश्र, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी श्री सुनिल बंसल, प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, ऑपरेशन माफिया का सफाया मेंउत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी, पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक समय से उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, श्री सौभाग्यमल जैन करूण, महावीर अग्रवाल, अशोक झलौया, डॉ.घनश्याम बटवाल, श्री मोहन रामचंदानी, श्री विक्रम विद्यार्थी का श्रील्ड और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया एवं जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी का शाल ओढ़ाकर अभिवादन किया गया । अंत मेंआभार दशपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गायत्रीप्रसाद शर्मा ने माना। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में रमाकांत भारद्वाज, बलवंत फांफरिया, वल्लभ फरक्या, आलोक शर्मा, कोमलसिंह तोमर, नंदू भाई आडवाणी, विनोद गौड़, प्रतीक डोसी, अजय लोढ़ा, महेश जैन, पं. गायत्रीप्रसाद शर्मा, संदीप शर्मा, मनीष पुरोहित, अब्दुल वहीद रईस, सुरेश भावसार, महावीर जैन, आकाश चौहान, राजेश पाठक, जगदीश वसुनिया, शाहीद चौधरी, विपीन चौहान, प्रहलाद शर्मा, संजय भाटी, किशोर ग्वाला, अजय बाड़ोलिया, सचिन जैन, नरेन्द्र धनोतिया, ईश्वर रामचंदानी, हेमंत शर्मा, शैलेन्द्र सिंह राठौर, अनिल जैन, शैलेन्द्र सिसौदिया, निलेश भारद्वाज, विकास तिवारी, सप्रिय गौतम, संदीप जैन, गौरव जोशी, रमेश चौहान, शंभूसेन राठौर, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा, सुरेश भाटी, चरण राजपाल, राजेश कुलश्रेष्ठ, पं.अशोक त्रिपाठी, शोरित सक्सेना, विजेन्द्र फांफरिया, रोहित सोनी, सुधीर शर्मा, प्रीत शर्मा, नरेन्द्र ब्रिजवानी, राजेश जायसवाल, जितेन्द्र शर्मा, सुनिल शर्मा, भारत सिंह तोमर, आशीष नवाल, दिपेश जैन, घनश्याम लौहार, प्रवीण देवड़ा, दिग्विजय पंवार, जितेश जैन, संदीप कुमावत, कमलेश गाडिया, प्रदीप कारपेन्टर, देवेन्द्र मोर्य, चित्रेश सोनी, ललित पटेल, राजेश मालू, राजपालसिंह परिहार, शाहीद पठान, संजय जैन, पंकज परमार, महेन्द्र जैन, रूपेश सौलंकी, मनोहर सौलंकी, पवन उपाध्याय, ललित भाटी, आशीष चावड़ा, गोपाल सेठिया, जितेश फरक्या, योगेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, प्रीतेश सिंह राव, संजय सोनी, दशरथ गरासिया, सलमान कुरैशी, अशोक परमार, सावन राजपूत, गौरव त्रिपाठी, तरूण राठौर, जफर कुरैशी, नरेन्द्र अग्रवाल, लोकेश पालीवाल, राहुल सोनी, संजय पोरवाल, संजय लोढ़ा, संजय वर्मा, बंटी वर्मा, प्रकाश सिसौदिया, पुष्पराज सिंह राणा, प्रीतिपाल सिंह राणा, धर्मवीर रत्नावत, अनिल जोशी, योगेश पोरवाल, उमेश नेक्स, मोहसिन कुरैशी, रमेश माली, संतोष परसाई, बंशीलाल टांक, देवेन्द्र यादव, अभिषेक विद्यार्थी, गुलाब गोयल, धर्मेन्द्र रानेरा, जितेन्द्र सिंह सौलंकी, आशीष भारद्वाज, प्रकाश शर्मा, विजय गेहलोत, नीरज जोशी, दिलीप सेठिया, कमलेश शर्मा, हेमंत धनोतिया, बलवंत भट्ट, पं.जगदीश व्यास, मनोहर काबरा, राजेश शर्मा, रईस खान, रंगलाल धनगर, जावेद आदि उपस्थित थे।