झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर एक्शन में मन्दसौर प्रशासन,होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने झोलाछाप व फर्जी डॉक्टरो पर सख्त कार्यवाही करने के दिये आदेश


सभी विकासखण्डों के लिए हुवा दलों का गठन


मन्दसौर 5 जनवरी 20 / कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा फर्जी एवं झोलाछाप डाक्टरों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए है। ऐसे डॉक्टर जिले के हर गांव में फैले हुए हैं। इन डॉक्टरों की विरुद्ध शासकीय नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा है कि अपात्र फर्जी चिकित्सको, झोलाछाप डॉक्टरो द्वारा अमान्य चिकित्सा पद्वतीयों के माध्यम से रोगियो का उपचार किया जा रहा है। ऐसे फर्जी चिकित्सक, झोला छाप की पहचान कर प्रावधानों के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कर अपात्र चिकित्सको द्वारा किये जा रहे व्यवसाय पर अकुंश लगाने के लिए सभी विकास खंडों के लिए एक - एक दल का गठन किया गया है। जिसमे अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, ब्लॉक मेडिकल आफीसर इस दल में रहेंगे।