विजय दिवस के अवसर पर 17 सैनिकों एवं नो कल्याणियों का कलेक्टर ने किया सम्मान

*देश के भविष्य के लिए सैनिकों ने अपना वर्तमान खोया है - कर्नल हाड़ा* 


 *विजय दिवस के अवसर पर 17 सैनिकों एवं 9 कल्याणियो का कलेक्टर ने किया सम्मान* 


 *नगर पालिका के सभागार में विजय दिवस कार्यक्रम संपन्न* 


 मंदसौर 16 दिसम्बर 19/ राज्य शासन के निर्णयानुसार आज 16 दिसम्बर को जिला स्तरीय पर विजय दिवस सम्मान समारोह नगर पालिका सभागृह में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों एवं युद्ध में भाग लेने वाले सैनिको का सम्मान किया गया। विजय दिवस के अवसर पर 17 सैनिकों जिसमे श्री बृजेश कुमार शर्मा, श्री प्रकाश दंत नारायण, श्री दत्तात्रय ठाकरे, श्री महावीर प्रसाद, श्री प्रभु लाल तिवारी, श्री हरी सिंह, श्री सरवन कुमार त्रिपाठी, श्री शिव लाल, श्री श्रीधर कुमार, श्री मन सिंह, श्री जगदीश चंद्र जाट, श्री बाल सिंह राजपूत, श्री जुगल किशोर सोनी, श्री रामचंद्र, श्री हर्ष चंद्र, श्री सुरेश चंद्र, श्री रमेश चंद्र एवं श्री बद्रीलाल तथा 9 कल्याणियो मैं श्रीमती शंभू कुमार, श्रीमती गीता देवी शर्मा, श्रीमती भारती देवी, श्रीमती ब्रजकांता मोद, श्रीमती जुबेदा बेगम, श्रीमती सुनंदा सिंह, श्रीमती इच्छा कोहली, श्रीमती गुलशनवार बी, श्रीमती जयंती शर्मा का कलेक्टर ने साल, श्रीफल प्रशंसा पत्र से समान्नित किया।
 कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्नल श्री जयसिंह हाडा द्वारा कहा गया कि देश के भविष्य के लिए सैनिकों ने अपना वर्तमान खोया है। हमें उनके इस बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। आज के समय में युवाओं में सेना के प्रति लगाव कम होता जा रहा है। जो कि गंभीर चिंता का विषय हैं। सेना में भर्ती होने की अधिक से अधिक इच्छा जागृत हो इसके लिए वीर पुरुषों की गौरव गाथा सुनाने चाहिए। सैनिकों का हमेशा सम्मान होना चाहिए। सैनिक नहीं तो कुछ नहीं, हम सभी सुकून और चैन की नींद सोते हैं। क्योंकि सैनिक हमारे देश की प्राचीर पर प्रहरी का काम करते हैं। उनके परिवारों को शत-शत नमन एवं धन्यवाद जिन्होंने अपने बेटों को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। आज हम सुकून से बैठे हैं यह सब उनके बलिदान का परिणाम है। इस दौरान 1971 की भारत पाकिस्तान युद्ध में शामिल मन्दसौर के सैनिक श्री प्रभु लाल द्वारा उस समय युद्ध के दौरान उन्होंने क्या महसूस किया। उस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से सब को बताया। कार्यक्रम का दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषभ गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले, सभी जिला अधिकारी, सैनिक व सैनिकों की कल्याणी, छात्र, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जैके जैन द्वारा किया गया एवं आभार सेवानिवृत्त सैनिक श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया l