" सेंट थाॅमस विधालय में हर्षोल्लास व खुशीपूर्ण भावना के साथ मनाया गया क्रिसमस महोत्सव ". प्नभु यीशु का जीवन ही मानव के लिए सन्देश है, पुरी दुनिया मे इसे एक धार्मिक और पारंपरिक पर्व के रुप में मनाया जाता है | सेंट थाॅमस विधालय में भी विधालय परिवार ने सांस्कृतिक उत्सव के रुप में क्रिसमस का त्यौहार मनाया | सर्वप्नथम अतिथिगण जावरा के सेंट पीटर्स विधालय के फादर जार्ज किडेगन एवं सिस्टर रोशअगस्टिन का स्वागत संस्था मैनेजर फादर कैनेडी थाॅमस , प्नाचार्या सिस्टर जोन्सी , इंचार्ज सिस्टर प्निता ने पुष्पों के साथ किया | विधालय की सीनियर अध्यापिका श्रीमती डाॅली जेवियर एवं सहयोगी अध्यापको की टीम के नेत्तृव में विधार्थीयो ने प्नार्थना गीत , स्वागत गीत,नृत्य व प्नभु यीशु के जन्मोत्सव पर आधारित नाटिका की प्रस्तुतियो को मनमोहक रुप में प्नस्तुत करते हुए सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना दिया | नन्हें - मुन्हे सांता,परिया व सांता क्लाॅज बने छात्र सफल नलवाया ने सभी का मनमोह लिया | फादर जाॅर्ज ने विधालय को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान दिखाई नहीं देते हैं,परन्तु भगवान सभी जगह,हर व्यक्ति में है,भगवान को हमारे दोस्त के रुप में रखना चाहिए व सभी से दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए | फादर कैनेडी थाॅमस ने सभी को खुशियो भरे त्यौहार क्रिसमस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस एक धर्मनिरपेक्ष,सांस्कृतिक उत्सव का त्यौहार है , भगवान जीसस का सबसे बडा संदेश शान्ति व प्यार से रहना है | पुरे विश्व मे यह कायम होना चाहिए | फादर जी ने आर्कषक कार्यक्रम के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया | प्नाचार्या सिस्टर जोन्सी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए विधार्थियो को अपने सम्बोधन मे दुसरो की ज्यादा से ज्यादा सहायता करने की अपील के साथ क्रिसमस की बधाई व शुभकामनाएं प्नदान करी |कार्यक्रम का संचालन छात्र अक्षित जैन ,छात्रा वेदिका शर्मा व सिमरन सिंग ने किया | संस्था की पी आर ओ डाॅ संगीता सिंह रावत ने बताया कि दोपहर के सत्र मे भी इंचार्ज सिस्टर प्निता के नेत्तृत्व मे विधार्थियो ने जिंगलबेल डांस ,डा्मा, एक्शन डांस आदि की प्नस्तुति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस का त्यौहार | दोपहर सत्र मे कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सोनम जैन ने किया,स्वागत भाषण श्रीमती पद्मा वी.मोहन ने दिया व धन्यवाद भाषण श्रीमती सपना भावसार ने दिया | इस अवसर पर प्नत्येक कक्षा, वर्ग में से लक्की डा् का विधार्थि व विधालय परिवार मे से लक्की शिक्षक का उपहार भी अतिथिगणो के करकमलो द्वारा दिया गया |
सेंट थॉमस विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व