*जिले को माफियाओं से मुक्त करें - कलेक्टर श्री पुष्प*
*साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न*
मंदसौर 16 दिसम्बर 19/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में प्रातः 10:30 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले से माफिया को जड़ से समाप्त करें। खासतौर पर ऐसे सभी विभाग जहां पर माफिया विशेष तौर पर डेरा डाले हुए हैं। उन्हें जिले से बाहर करें। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बीच में ही रोकने वाले ऐसे व्यक्ति भी माफिया की श्रेणी में आते हैं। जो योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने देते। उनके लाभों को बीच में ही रोक लेते हैं। इससे माफियाओं के ऊपर भी सख्त सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। माफिया के ऊपर कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही नहीं करने का मतलब माफिया को संरक्षण देना समझा जाएगा। माफियाओं के ऊपर आईपीसी की धारा के तहत सख्त कार्यवाही करें।
*सक्रिय होकर विभाग के अंदर बड़ी गड़बड़ी करना किसी माफिया से कम नहीं है*
बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सक्रिय होकर विभाग के अंदर बड़ी गड़बड़ी करना किसी माफिया से कम नहीं है। माफिया को जिले से पूरी तरह से खत्म करने के लिए ब्लॉक एवं स्थानीय स्तर पर बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करी जाए। इन बैठकों में सभी स्टेकहोल्डर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। समाज में विभाग के द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में पारदर्शिता स्थापित हो, इसके लिए विशेष तौर पर प्रयास करें। किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायत का तुरंत समाधान करें। चाहे वह शिकायत व्हाट्सएप, ईमेल या फेसबुक के माध्यम से प्राप्त होती हो। सभी विभाग मिलकर काम करें तथा जिन विभागों में अनियमितता हो रही हैं। उनको आपस में शेयर भी करें। किसी से डरे नहीं एवं हिम्मत से काम करें। आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में माफियाओं के संबंध में फिर से समीक्षा की जाएगी। कार्य करने से पहले मंशा एकदम साफ होनी चाहिए। कार्य करने में किसी प्रकार की संकोच की प्रवृति नहीं होनी चाहिए। माफियाओं को समाप्त करना भी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए स्वयं को सक्रिय करें एवं अच्छे से कार्य करें। इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें जिले के ऐसे माफिया जो चिन्हित है उनके ऊपर जल्द प्रथम चरण में ही कार्यवाही करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी, सीईओ जिला श्री ऋषभ गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री कोचले, सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।