पटवारी हरीश जयंत निलंबित एसडीएम रोशनी पाटीदार ने अनुशासनहीनता के आरोप में किया निलंबित

*सुठोद ग्राम पटवारी श्री हरिश जयन्त निलंबित* 


मंदसौर 24 दिसम्बर 19/ अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रोशनी पाटीदार मल्हारगढ़ ने पटवारी हल्का नम्बर - 17 ग्राम सूठोद तहसील में पदस्थ पटवारी श्री हरिश जयन्त को 22 दिसम्बर 19 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए उल्लेखित किया गया कि उसके द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत के विरुद्व शासकीय कार्य में बाधा डालने के कारण भारतीय दण्ड संहिता की धारा - 353 के अन्तर्गत एफ . आई . आर . दर्ज कराने हेतु इस कार्यालय को निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त कार्यवाही नही की जाने के विरोध में 23 दिसम्बर 19 को तहसील प्रागंण में भूख हड़ताल पर बैठने हेतु भी इस कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया । साथ ही यह भी इस कार्यालय पर आरोप लगाया गया कि अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) मल्हारगढ़ द्वारा व्यक्ति विशेष वर्ग के कर्मचारी को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिससे उसके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के विरूद्व अनुसूचित जाति - जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत् कार्यवाही करने की धमकी दी गई। उक्त पटवारी द्वारा अपने शासकीय पद पर रहकर अपने वरिष्ठ अधिकारी को इस प्रकार का कारण बताओ सूचना पत्र जारी करना अपने वैधानिक कार्य से विरत रहने हेतु धमकी दिये जाना धोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है । अतः उक्त पटवारी श्री हरिश जयन्त को म . प्र . सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 9 ( 1 ) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनका मुख्यालय भू - अभिलेख कार्यालय जिला मन्दसौर किया जाता है । निलम्बित कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।