*जिले की सभी खदानों का होगा वेरीफिकेशन*
*कलेक्टर ने सभी विकासखंडों के लिए बनाएं नोडल अधिकारी*
मंदसौर 24 दिसम्बर 19/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा आदेश जारी कर जिले की जितने भी खनिज की खदानें हैं। उन खदानों से कितना खनिज उत्खनन किया जाना था। कितना किया गया। अवैध उत्खनन कितना हुआ। इस संबंध में सभी विकासखंडों में खदानों की जांच के लिए दलों का गठन किया गया है। यह दल जांच कर प्रतिवेदन 30 दिसम्बर तक कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व। खनि अधिकारी जिला मंदसौर, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, खनि निरीक्षक, संबंधित ग्राम पटवारी सभी विकाशखण्डों मे ये दल सामिल होंगे। ये दल स्वीकृत खनि पट्टा/उत्खनि पट्टा/घोष विक्रय खदान एवं भण्डारण स्थलों की विस्तृत जांच कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। खदान स्वीकृत क्षेत्र का सीमांकन किया करेंगे। खदान का गड्डा नाप करेंगे। पट्टाधारी द्वारा पर्यावरण / प्रदुषण विभाग की शर्तो का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जांच करेंगे। खदान की भूमि का पुनर्निधारण हुआ अथवा नहीं।