कबीर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डांस के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

कबीर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डांस के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
पिपलिया मंंडी-कबीर इंटरनेशनल स्कूल ने आज नगर में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय शालेय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया। इस अवसर पर कबीर इंटरनेशनल स्कूल के चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने डांस प्रस्तुत किया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्न एक कदम बढ़ाए भारत को स्वच्छ बनाएं को साकार करने हेतु विद्यार्थियों ने अपने डांस में स्वच्छता अभियान को दर्शाया ।कबीर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने डांस के माध्यम से जन-जन तक के संदेश पहुंचाया है कि स्वच्छता हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। सिपाही तो जंग में अपनी वीरता का प्रदर्शन कर देश की रक्षा कर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर देश को गौरवान्वित करता है। किंतु हम सब भी अपने देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं हम भी अपने देश को स्वच्छ रख कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। कक्षा पांचवी के छात्र रणजीत सिंह ने डांस में कचरा राक्षस बनकर यह संदेश दीया कि किस तरह से कचरा रूपी राक्षस हमारी जड़ों को खोखला कर रहा है। वहीं कक्षा पहली के छात्र रिद्धिमन पमनानी ने गांधीजी बनकर संदेश दिया कि गांधीजी भी स्वच्छता प्रेमी थे। और उन्होंने भी देशवासियों को अपने देश को स्वच्छ रखने का ही संदेश दिया है।
वहां उपस्थित माननीय अतिथि गण व सभी दर्शकों ने कबीर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की।
कबीर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से सभी को मन मुग्ध कर दिया।