धनक धनक कार्यक्रम में राजपूती संस्कृति से रूबरू कराया राजपूतानियों ने

राजपूत समाज की महिलाओं ने नृत्य संगीत से राजपूती संस्कृति से कराया रूबरू 
धनक धनक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और राजस्थान की महिलाओं ने  फाग सॉन्ग पर किए आकर्षक नृत्य 
  राजपूत समाज  की महिलाओं का पद्मिनी ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को एक निजी मैरिज गार्डन में धनक नामक कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम में राजस्थान व मध्य देश की महिलाओं ने नृत्य संगीत के माध्यम से राजपूती संस्कृति से उपस्थित  महिलाओं  को रूबरू कराया विभिन्न  राज्यों और जिलों में रहने वाले राजपूत समाज को एकजुट करने के लिए पद्मिनी ग्रुप में राजपूती संस्कृति के फाग सॉन्ग और नृत्य का सहारा लिया इस ग्रुप  ने फाग सॉन्ग पर आधारित राजपूती संस्कृति के अनुरूप नृत्य प्रतियोगिता का  आयोजन किया इस आयोजन में मध्य प्रदेश राजस्थान के 5 जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया कुल 65  प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में शामिल  हुई विभिन्न केटेगरी इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी महिलाओं ने एक से एक आकर्षक नृत्य कर उपस्थित महिलाओं का मन मोह लिया यहां खास बात यह थी  राजस्थान की प्रसिद्ध लंगा पार्टी मैं विभिन्न राजपूती गीतों की प्रस्तुति दी इन गीतों की प्रस्तुति पर नृत्य में पारंगत युवतियों ने नृत्य कर मंत्रमुग्ध कर दिया पद्मिनी ग्रुप के अध्यक्ष अमृता राठौड़ ने बताया कि  राजपूत समाज नई पीढ़ी को राजपूती संस्कृति से रूबरू  कराने वाह समाज में एकजुटता लाने  के उद्देश्य से धनक नामक यह बड़ा आयोजन किया है इस आयोजन में चित्तौड़ मंदसौर रतलाम उज्जैन सहित पांच जिलों की महिलाएं शामिल हुई करीब 65 प्रतियोगी ने राजपूती पॉप सोंग्स पर बेहद आकर्षक नृत्य किए हैं इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी को पुरस्कृत भी किया गया है अगले साल धड़क कार्यक्रम को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा