आश्रम छात्रावास मध्यान्ह भोजन दलों को कलेक्टर ने दिए निर्देश, भोजन को चखकर गुणवत्ता जांच करें

*भोजन की गुणवत्ता जांच के लिए भोजन टेस्ट करना भी जरूरी - कलेक्टर श्री पुष्प* 


 *आश्रम, छात्रावास, मध्यान्ह भोजन दलों को दिए निर्देश* 


 *भोजन टेस्ट करते हुए के फोटो अपलोड करें* 


मंदसौर 12 दिसंबर 19/ कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा आश्रम, छात्रावासों एवं मध्यान भोजन दिलों आश्रम व छात्रावासों में गुणात्मक सुधार करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इन संस्थानों में समय-समय पर जांच कर उसकी रिपोर्ट कलेक्टर को देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता की जांच करें। इसके लिए जरूरी है कि स्वयं भोजन का टेस्ट भी करें। भोजन टेस्ट करते हुए के फोटो अपलोड करें। आश्रम छात्रावासों में बच्चों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है। उसका भी विशेष तौर पर निरीक्षण करें।