*नवकार खाद बीज भंडार ग्रह पर प्रशासन ने की कार्यवाही*
*भंडार ग्रह को किया सीज, बनाया जब्ती नामा*
मंदसौर 10 नवम्बर 19/ दलोदा तहसील में संचालित हो रही नवकार खाद बीज भंडार ग्रह की काला बाजारी एवं अधिक दाम पर यूरिया खाद बेचने की शिकायत किसानों के द्वारा की गई थी। जिस पर प्रशासन, पुलिस, कृषि विभाग, एवं विपणन विभाग द्वारा सामूहिक रूप से कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान यह पाया गया कि नवकार खाद बीज भंडार गृह द्वारा यूरिया खाद को अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा था। साथ ही इनके द्वारा दुकान के बाहर मूल्य की सूची भी चस्पा नहीं कर रखी थी। बिना बिल के खाद बेचा जा रहा था। पीओएस मशीन भी बंद अवस्था में मिली। भंडार गृह रिकॉर्ड भी सही रूप में नहीं प्राप्त हुआ। स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज भी पूर्ण से अद्यतन प्राप्त नहीं हुवे। भंडार ग्रह की काउंटिंग कर उसको सीज कर दिया गया है। साथ ही सभी दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं। जब्ती नाम भी तैयार किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अजीत कुमार राठौर, जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव, दलोदा थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार कुशवाहा, दलोदा तहसीलदार श्री आशीष कुमार राठौर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।