नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

*नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई सम्पन्न.....*


*मन्दसौर:-* नेहरू युवा केंद्र मंदसौर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में *देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण* विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह भाषण प्रतियोगिता विकासखंड के पश्चात आज जिला स्तर पर आयोजित की गई कार्यक्रम में अतिथि एवं निर्णायक रूप में श्रीमान के आर सूर्यवंशी (राष्ट्रीय सेवा योजना जिला अधिकारी) , श्रीमान राजेश कौशिक (प्राध्यापक विधि महाविद्यालय) एवं श्री धीरज पोरवाल (संचालक एचके इंस्टिट्यूट मंदसौर) उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी शासकीय पीजी महाविद्यालय में किया गया ।
    जहां मंदसौर सहित पांच विकासखंड के प्रतिभागियों ने भाग लेकर देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर अपने विचार रखें ।
भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों का चयन कर उनका मूल्यांकन किया गया जिनमें प्रथम स्थान पर *चिराग कोठारी* द्वितीय स्थान पर *गजराज सिंह* एवं तृतीय स्थान पर *अनमोल चोरड़िया दीपक* रहे । तीनों विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे प्रथम को 5000₹, द्वितीय को 2000₹ व तृतीय को 1000₹ सम्मान राशि प्रदान की गई। जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले चिराग कोठारी (मन्दसौर ब्लॉक) का चयन राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हेतु हुआ है जिसमे वह मन्दसौर का प्रतिनिधित्व करने 27 नवम्बर को भोपाल जाएंगे।


कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों एवं निर्णायक के उद्बोधन के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने विचार रखें , सरस्वती  पूजन  एवं सरस्वती वंदना के साथ  कार्यक्रम  का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सुदीप डोडीया, मंदसौर जिले के पांच विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेंद्र भाटी ,शुभम रेटूदिया , ऋषभ सुखवाल, पवन शर्मा , विशाल फूलोंद, पंकज भील , हेमंत त्रिवेदी , टीना सोनी, ममता लोधा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शुभम रेटूदिया एवं आभार ऋषभ सुखवाल द्वारा माना गया ।।