मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र में दर्शनार्थियों एवम जरूरतमंदो को करवाया भोजन
श्री पशुपतिनाथ मंदिर भोजनशाला में बाहर से आये दर्शनार्थीयो हेतु भोजनप्रसादी की व्यवस्था की गई है, जिसमे मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जन्मदिन के अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर *अन्नक्षेत्र* में दर्शनार्थियों एवम जरूरतमंदो को भोजन करवाया। जिसमें *न.पा. पार्षद श्री तरुण जी शर्मा* का अमूल्य सहयोग अन्नक्षेत्र में रहा।
आप, हम ओर सभी इस अनूठी पहल का हिस्सा बन सकते है।
इसमे मन्दसौर वासी एवम अन्य कोई भी अपना जन्मदिन, सालगिरह,,अपने पूर्वजो की पुण्यतिथि एवम पारिवारिक उत्सव मंदिर भोजनशाला में सपरिवार भोजन का लाभ लेकर, उस दिन की भोजन प्रसादी के लाभार्थी बन सकते है, जिसमे उस दिन आने वाले दर्शनार्थियों को आप की ओर से भोजन लाभ मिल सकता है, उपरोक्त अवसर के लाभार्थी हेतु 5100 ₹ (पांच हजार एक सो) दान राशि रखी गई है। जिसमे लाभार्थी नाम भोजन शाला पटल पर लिखा जाएगा।
*परमार्थ के इस कार्य मे आप भोजनशाला में ऐच्छिक दान राशि/ सामग्री भी दान दे सकते है।*