सेंट थाॅमस विधालय के खेल मैदान में मन्दसौर के ध्यानचंद " श्री अमरसिंह शेखावत जी की प्नथम पुण्यतिथि पर सेंट थाॅमस परिवार ने प्नदर्शन खेल हाॅकी मैच का आयोजन कर श्रंद्धाजंलि दी ". सेंट थाॅमस विधालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक जाने माने हाॅकी के जादुगर कोच स्व . श्री अमरसिंह शेखावत सर की पुण्यतिथि पर विधालय परिवार ने प्नदर्शन मैच " फैण्डली मैच " का आयोजन कर श्रद्वाजंलि अर्पित करी | इस अवसर पर सेंट थाॅमस परिवार ने श्री अमरसिंह सर के खिलाडी साथीगणो पुर्व खेल अधिकारी श्री मदन जी मसानिया , पुर्व शिक्षक एवं खिलाडी श्री गिरिजा शंकर जी रुनवाल , श्री नन्दराम जी वैद ,श्रीमती मनीषा कोपरगांवकर एवं केन्द्रीय विधालय के खेल शिक्षक श्री संजय दीक्षित को अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया | सर्व प्नथम श्री अमरसिंह जी के चित्र पर मैनेजर फादर कैनेडी थाॅमस , प्नाचार्या सिस्टर जोन्सी , अतिथियो , खिलाडीयो आदि सभी ने पुष्पांजलि कर प्नदर्शन मैच के खिलाडियो से परिचय प्नाप्त कर , टाॅस करके कार्यक्रम की शुरुवात की | संस्था के मैनेजर फादर कैनेडी थाॅमस ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमरसिंह सर अनुशासन व समपर्ण का प्नतीक थे | उनके प्नति सच्ची श्रंद्धाजंलि यही होगी कि हम उनकी तरह ही अनुशासन व समपर्ण जीवन में अपनाते हुए आगे बढे तभी हमारा भविष्य उज्जवल होपाएगा | प्नदर्शन मैच पुर्व सेंट थाॅमस खिलाडी विधार्थी , पालकगणो व शिक्षकों की टीम सेंट थाॅमस सीनियर एवं सेंट थाॅमस खिलाडी विधार्थी जुनियर के मध्य खेला गया जिसमें1-0 से सेंट थाॅमस सीनियर विजेता रहा | संस्था की पी आर ओ डाॅ संगीता सिंह रावत ने बताया कि विधालय की ओर से सभी अतिथियो को फादर कैनेडी थाॅमस व प्नाचार्या सिस्टर जोन्सी ने स्मृति चिन्ह प्नदान किए गए | विधालय के खेल शिक्षक श्री त्रिभुवन कविश्वर ,श्री कुलदीप सिंह चौहान,श्री राकेश श्रीवास्तव,श्री अविनाश उपाध्याय,श्री जितेन्द्र कनोजिया , वैभव सिंह आयुषी सिंह एवं कई सहयोगी कर्मचारियो के सहयोग से इस का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती डोरिस मैत्थु ने किया व सभी के प्नति आभार फादर कैनेडी थाॅमस ने दिया |कार्यक्रम में प्नूर्व हाॅकी खिलाडी कुलदीप सिंह सिसोदिया,कमलेश शर्मा,राकेश यादव,शैलेन्द्र परिहार,नितिन फरक्या , शिक्षकगण ,विधार्थीगण एवं खेल प्नेमी उपस्थित थे |
मंदसौर के ध्यानचंद स्वर्गीय अमर सिंह शेखावत को याद किया सेंट थॉमस स्कूल ने