मंदसौर कलेक्टर ने खाद के संबंध में की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने खाद के संबंध में विभागों के साथ कि समीक्षा बैठक
खाद वितरण की जानकारी प्रतिदिन सोसायटी के बाहर चस्पा करे
 कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में किसानों को सोसायटी के माध्यम से दिए जाने वाले खाद के सम्बंध में समीक्षा बैठक संबंधित विभागों के साथ संयुक्त रूप से ली गई। बैठक के दौरान 1 अक्टूबर से वर्तमान तक जिले में कितनी मात्रा में खाद आया एवं कितना वितरण हुआ। इस की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग, सभी सोसायटी को निर्देश दिए कि अब तक सोसायटी से कितना खाद किसानों को दिया गया। कितना खाद शेष बचा है एवं कितने किसानों को संख्यात्मक रूप से खाद प्रदान किया गया। इसकी संपूर्ण जानकारी सोसायटी के बाहर चस्पा करें।