"कबीर इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर मेगा फन फेयर का आयोजन"
कबीर इंटरनेशनल स्कूल में आज बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के टीचर्स द्वारा स्पेशल असेंबली प्रस्तुत की गई जिसमें समूह गान,भाषण आदि सम्मिलित थे। विद्यालय के प्री प्राइमरी विंग के छात्र पंडित जवाहरलाल नेहरु की वेशभूषा धारण कर लाल गुलाब लगाकर जैसे ही मंच पर आए पूरा स्कूल प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कबीर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के दिन को खास व मनोरंजक बनाने के लिए स्कूल के टीचर्स द्वारा फन फेयर लगाया गया, जिसमें फूड जोन में पोहा, पानी पुरी, सैंडविच, पेस्ट्री, कचोरी, समोसे जैसी कई स्टॉल लगाई गई टीचर्स द्वारा सभी स्टॉल्स की आकर्षक साज-सज्जा की गई। इस फन फेयर में विशेष गेम ज़ोन आकर्षक का केंद्र रहा जिसमें विद्यार्थियों ने थ्रो बॉल, मैजिक शो, ट्राय योर लक जैसे कई गेम्स का खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री जॉबींस के जॉन ने कहा कि बच्चे वह अंकुर हैं जिन्हें अगर प्यार से पल्लवित व पोषित किया जाए तो यह एक विशाल फलदार वृक्ष में परिवर्तित हो राष्ट्र का गौरव बनेंगे।
अंत में स्कूल के डायरेक्टर सर डॉक्टर कमलेश पमनानी डॉ रश्मि पमनानी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती कोमल परमार ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दी।
कबीर इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर मेगा फन फेयर का आयोजन