*जिले के 2 लाख 18 हजार 700 पात्र परिवारों का होगा सत्यापन*
*1151 दलो का किया गया गठन*
मंदसौर 15 नवम्बर 19/ एम राशन मित्र के माध्यम से जिले में जितने भी राशन कार्ड है उनका सत्यापन किया जाएगा इस संबंध में प्रशिक्षण कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में दोपहर 12 आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण एन आई सी के डीईओ श्री दशपुत्रे द्वारा प्रदान किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणीयों के जिले के 2 लाख 18 हजार 700 पात्र परिवारों का सत्यापन अभियान जिले में नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ हो रहा है। जिसके तहत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पात्र परिवारों में औसतन 200 परिवारों पर 02 सदस्यीय सत्यापन दल का गठन किया गया है। जिले में कुल 1151 दलो का गठन किया गया है। दलो के सदस्यों को एम-राशन मित्र पर आन लाईन सत्यापन कार्य करने हेतु विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
चिन्हित मास्टर ट्रेनर को एम-राशन मित्र मोबाईल एप पर आन-लाईन जानकारी कैसे दर्ज की जाना है का प्रशिक्षण दिया गया है। सत्यापन के दौरान परिवार, पात्रता पर्ची मे दर्शाए गए पते पर निवास करता है, सभी सदस्य जीवित है, शादी होन से अथवा अन्य कारण से अब परिवार में निवास करते है या नही इसकी पुष्टि की कार्यवाही की जावेगी। पात्र परिवार जिस श्रेणी की पात्रता पर्चीधारी है उस श्रेणी के वैध दस्तावेज जैसे-सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल सर्वे क्रंमाक और आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाईल नबंर, परिवार के पास उपलब्ध संसाधन की जानकारी देखी जावेगी।
सत्यापन अभियान के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ घर का फोटो खीचकर राशन मित्र एप पर अपलोड किया जावेगा। ऐसे परिवार जिनकी किन्ही कारणों से पात्रता संदिग्ध है उनकी विशेष जांच की जावेगी। इस संपूर्ण अभियान में प्रादर्शितता के लिए शासन द्वारा एम-राशन मित्र पर कार्य कराये जाने हेतु संबंधितो को हर स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।