हक मांगने से नही छीनने से मिलता है - श्री जीतू सोनी
समाचार पत्र सम्पादक संघ का दीवाली मिलन समारोह सम्पन्न
मन्दसौर । समाचार पत्र सम्पादक संघ की बैठक एवं दीवाली मिलन समारोह होटल ऋतुवन
में सम्पन्न हुई । जिसमें जिलेभर से प्रकाशित होने समाचार पत्रों के सम्पादक
एवं पत्रकारों एवं न्यूज चैनल ने प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । जिसमे मुख्य
अतिथि के रूप में संझा लोकस्वामी के स्वामी जितेंद्र सोनी (जीतू सोनी),
मन्दसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नरेन्द्र नाहटा एवं पुलिस अधीक्षक
श्री हितेश चौधरी उपस्थित रहे ।
दीवाली मिलन समारोह कार्यक्रम में मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम को
प्रारम्भ किया गया । प्रारम्भिक उद्बोधन में समाचार पत्र सम्पादक संघ के
संरक्षक श्री औंकार सिंह ने कहा कि वर्षो से मैं लोकस्वामी अखबार को पढ़ता आया
हूँ, इसे ही पढ़कर ही पत्रकार बना हूं । तत्पश्चात मन्दसौर पुलिस अधीक्षक श्री
हितेश चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि क्रांति तोप से नही
कलम से आती है । इसके पश्चात मन्दसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नरेंद्र
नाहटा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मन्दसौर अफीम का उत्पादक रहा है किंतु अब
शूटर उत्पादक बन रहा है । मन्दसौर शहर शांति का टापू था, इसलिए प्रयास ऐसे
होने चाहिए कि यहां पुनः शांति स्थापित हो ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जीतू सोनी, श्री नरेन्द्र नाहटा एवं श्री हितेश
चौधरी का स्वागत समाचार पत्र सम्पादक संघ के पदाधिकारी उमेश नेक्स, अनिल जोशी
एवं योगेश पोरवाल ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन का श्री ओमप्रकाश बटवाल ने किया एवं आभार समाचार पत्र
सम्पादक संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम बैरागी ने माना । कार्यक्रम में जिलेभर
से पधारे समाचार पत्र सम्पादक संघ के पदाधिकारी एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं
वेब मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
समाचार पत्र सम्पादक संघ का दीवाली मिलन समारोह सम्पन्न
मन्दसौर । समाचार पत्र सम्पादक संघ की बैठक एवं दीवाली मिलन समारोह होटल ऋतुवन
में सम्पन्न हुई । जिसमें जिलेभर से प्रकाशित होने समाचार पत्रों के सम्पादक
एवं पत्रकारों एवं न्यूज चैनल ने प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । जिसमे मुख्य
अतिथि के रूप में संझा लोकस्वामी के स्वामी जितेंद्र सोनी (जीतू सोनी),
मन्दसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नरेन्द्र नाहटा एवं पुलिस अधीक्षक
श्री हितेश चौधरी उपस्थित रहे ।
दीवाली मिलन समारोह कार्यक्रम में मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम को
प्रारम्भ किया गया । प्रारम्भिक उद्बोधन में समाचार पत्र सम्पादक संघ के
संरक्षक श्री औंकार सिंह ने कहा कि वर्षो से मैं लोकस्वामी अखबार को पढ़ता आया
हूँ, इसे ही पढ़कर ही पत्रकार बना हूं । तत्पश्चात मन्दसौर पुलिस अधीक्षक श्री
हितेश चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि क्रांति तोप से नही
कलम से आती है । इसके पश्चात मन्दसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नरेंद्र
नाहटा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मन्दसौर अफीम का उत्पादक रहा है किंतु अब
शूटर उत्पादक बन रहा है । मन्दसौर शहर शांति का टापू था, इसलिए प्रयास ऐसे
होने चाहिए कि यहां पुनः शांति स्थापित हो ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जीतू सोनी, श्री नरेन्द्र नाहटा एवं श्री हितेश
चौधरी का स्वागत समाचार पत्र सम्पादक संघ के पदाधिकारी उमेश नेक्स, अनिल जोशी
एवं योगेश पोरवाल ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन का श्री ओमप्रकाश बटवाल ने किया एवं आभार समाचार पत्र
सम्पादक संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम बैरागी ने माना । कार्यक्रम में जिलेभर
से पधारे समाचार पत्र सम्पादक संघ के पदाधिकारी एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं
वेब मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।