भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सहित अन्य पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज

 मंदसौर में भाजपा की जन आक्रोश रैली के दौरान पुलिस के बैरिकेट्स तोड़कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के आरोप में भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक के पुत्र भानु प्रताप सिसोदिया सहित 12 लोगों पर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में एफ आई आर दर्ज की है, भाजपा द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व मंत्री मनोहर ऊंटवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था, इससे पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में धारा 144 कलेक्टर द्वारा लागू कर दी गई थी, कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कोई भी धरना प्रदर्शन रैली पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस के बैरिकेट्स तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जा घुसे और वहां पर नारेबाजी की। धारा 144 के उल्लंघन पर यशोधर्मन नगर पुलिस ने भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया विधायक के पुत्र भानु प्रताप सिसोदिया जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौर, दिलीप गुप्ता नाहरगढ़, राजेश चौहान, अनिल कबाड़ी, मुन्ना लाल कुमावत, विनय दुबेला, नरेंद्र पाटीदार, आशीष गौड़, तेजपाल सिंह धाकड़ी सहित अन्य के खिलाफ धारा 188 में मामला दर्ज किया है। पुलिस को मंत्री मनोहर ऊंटवाल के वीडियो की भी तलाश है अगर वीडियो में कहीं भी मनोहर ऊंटवाल द्वारा धारा 144 के उल्लंघन का मामला पाया जाएगा तो उनके खिलाफ बी एफ आई आर दर्ज की जाएगी।