एक ऐसा अनूठा मंदिर जहां पर ना मूर्ति है ना पुजारी फिर भी लोगों की मन्नत होती है पूरी और मन्नत पूरी होने पर चढानी पड़ती है यह खास चीज

 एक ऐसा मंदिर जहां पर किसी का समय खराब आ जाए तो मंदिर में मन्नत लेने से समय ठीक हो जाता है ,मन्नत पूरी होने पर चढ़ानी पड़ती है घड़ी,खास बात यह है कि मंदिर में ना भगवान की मूर्ति है ना पुजारी फिर भी यहां पर हजारों लोगों की श्रद्धा है ।
देखिए कहां है ऐसा मंदिर !
 मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के चिरमोलिया में सड़क किनारे बना हुआ यह मंदिर कोई साधारण मंदिर नहीं है, एक वटवृक्ष के नीचे छोटा सा मंदिर बना हुआ है और यहां लगी है असंख्य घड़ियां, मंदिर में ना कोई भगवान की मूर्ति है ना कोई पुजारी है फिर भी यहां पर लगातार श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, गांव वाले और यहां पर आने वाले श्रद्धालु इसे सगस बावजी का मंदिर कहते हैं।सगस बावजी जिसे शास्त्रों में यक्ष कहा गया है। बताया जाता है कि यहां पर यक्ष साक्षात रूप में दिखाई देते हैं, कई लोगों को वह कई रूप में यहां पर आते हैं और दर्शन देते हैं यहां तक की रास्ता भटक गए लोगों को भी साथ में जाकर रास्ता दिखाते हैं और घर तक छोड़ कर आते हैं कई लोगों ने यहां पर चमत्कार साक्षात रूप में देखे हैं। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति का समय खराब आ जाता है तो यहां पर वह व्यक्ति मन्नत लेने आता है मन्नत पूरी होने पर यहां पर वह घड़ी चढ़ाता है।श्रध्धालु मंदिर में अभी तक हजारों लोग घड़ियां चढ़ा चुके हैं। प्रति वर्ष यहां पर चढ़ाई गई घड़ियां लोग नदी में प्रवाहित कर देते हैं।
वैसे तो यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है पहले यहां पर सगस बावजी एक चबूतरे पर बैठते थे लोगों ने अब यहां पर एक मंदिर बनवा दिया है एक भक्त ने तो मन्नत पूरी होने पर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हैंडपंप भी लगा दिया है जिससे यहां आने वाले लोग इसका मीठा पानी पीते हैं। खास बात यह है कि इस मंदिर में ताला भी नहीं लगता है और यहां की चढ़ाई हुई घड़िया भी कोई चुराता नहीं है एक बार कोई व्यक्ति यहां से घड़ी चुरा कर ले गया था जो घर जाकर अंधा हो गया फिर किसी ने बताया तो उसने बताया कि सगस बावजी के मंदिर से पांच घड़ी उठा कर लाया हूं बदले में घड़ी चोरी करने वाले को यहां पर 10 घड़ी चढ़ाना पड़ी तब जाकर उसकी आंखों की रोशनी वापस आई।
 यहां आने वाले श्रद्धालुओं का न सिर्फ समय ठीक हो जाता है बल्कि यहां आने वाले लोगों को कि कई प्रकार की मन्नत भी पूरी होती हैं, निसंतान महिलाओं को जहां पर संतान प्राप्त होती है,खोई चीज भी यहाँ मन्नत मांगने से मिल जाती है और भी कई प्रकार की परेशानियों से यहां मन्नत मांगने से छुटकारा मिल जाता है। केवल मंदसौर ही नहीं यहां दूर-दूर से लोग श्रद्धालु आते हैं, सीहोर जिले से आई हुई श्रद्धालु भी यहां पर यहां के चमत्कार सुनकर दर्शन के लिए आई हुई है।
 महाभारत काल में यक्ष युधिष्ठिर संवाद हुआ था जिसमें यक्ष के प्रश्नों का उत्तर युधिष्ठिर ने दिया था। बताया जाता है कि यक्ष के जिस तरह से सवाल होते हैं समाधान भी उसी तरह से होता है यह किसी भी समस्या का समाधान तुरंत करते हैं इसीलिए लोग अपनी समस्या के त्वरित समाधान और बिगड़े समय को अच्छे में बदलने के लिए यहां पर मन्नत करने आते हैं और यक्ष भगवान जिसे लोग यहां पर सगस बावजी के नाम से जानते हैं लोगों की मनोकामना भी तुरंत पूरी करते हैं।