मन्दसौर- महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वाइट ब्लूयूसीए नई दिल्ली में वूमेन एंड वार कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें आर्मी वूमेन समिट सहित सशस्त्र बल झंडा दिवस, फेस ऑफ द ईयर अवार्ड 2019 कार्यक्रम हुए। देशभर में 76 लोगों को चुना जिसमें मन्दसौर निवासी शीतल चौहान को फेस ऑफ द ईयर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया,यह सम्मान ब्यूटी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर मिला।महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने बताया कि देश में आर्मी, जल एवं वायु सेना में महिलाओं का आंकड़ा मात्र पांच फीसदी है जो कि बहुत कम है, आर्मी वूमेन समिट का उद्देश्य बेटियों व महिलाओं सहित समाज में जागरूकता लाना है। डिप्टी कमिश्नर दिल्ली इरा सिंघल, असिस्टेंट कमिश्नर सुमा मद्दा, एसिड अटैक फाइटर शाइना, एयर इंडिया लिमिटेड से सोफिया राय सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद थी..
मन्दसौर की शीतल चौहान फेस ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित